क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए उमेश पटेल धमतरी: उमेश पटेल ने बताया कि "खेल को बढ़ावा देने प्रदेश में 22 खेल अकादमी बनाने पर काम जारी है. प्रदेश में धर्मांतरण के सवाल पर उमेश पटेल बोले कि "अगर कानून तोड़ कर धर्मांतरण की शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी."
शानदार आयोजन के लिए पूरी टीम का आभार:आनंद पवार फैंस एवं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का आगमन मुख्य अतिथि के रूप में हुआ. आनंद पवार फैंस की ओर से उनका भव्य स्वागत किया कर क्रिकेट पिच तक ले जाया गया. जहाँ उन्होंने क्वाटर फाइनल मैच का टॉस करवाया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि "मैं इस शानदार आयोजन के लिए आनंद पवार और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए ऐसा आयोजन किया जो पूर्णतः निर्विवाद और पारदर्शी है."
छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने पारम्परिक खेलों को पुर्नजीवित किया:केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि "सबसे अच्छी बात यह है कि "इस आयोजन में ग्रामीण टीमों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. जिस तरह हमारे मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से जो छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को पुर्नजीवित किया और राज्य कोने कोने में छुपी प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया. राज्य स्तर पर भव्य आयोजन किया वह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है. ठीक उसी तरह की झलक मुझे भाई आनंद पवार के इस आयोजन में देखने मिल रही है."
यह भी पढ़ें: Dhamtari news update: किसने बना दी ये सड़क निगम को पता नहीं, विधानसभा में भी पहुंच चुका मामला
प्रत्येक जिले में किसी न किसी अकादमी का मुख्यालय होगा:केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि "वर्तमान में मुख्यमंत्री के निर्देशन में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के खेल विभाग ने अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है. विभिन्न जिलों में 22 खेल अकादमी का निर्माण किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में किसी न किसी अकादमी का मुख्यालय होगा. जिसमें से एक धमतरी में भी होगा. जो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा. मुझे ऐसा महसूस होता है. आने वाले समय में खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलेगा एवं कोच मिलेगा जिससे उनकी प्रतिभा को और तराशा जा सकेगा और उन्हें ढेर सारी सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके लिए भी मैं मुख्यमंत्री आदरणीय भुपेश बघेल को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उनके नेतृत्व में यह काम हो रहा है."