धमतरी: प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया है. देश की उत्तरी सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत हुई. इस घटना के बाद पूरे देशभर में चीन और चाइनीज सामानों के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है.
कवासी लखमा ने न सिर्फ केंद्र की भाजपा सरकार से बल्कि प्रदेश में अपनी खुद की सरकार से भी ये मांग की है कि चीनी प्रोडक्ट का सौ फीसदी बाॉयकाट किया जाए.ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी तगड़ा सबक सिखाया जा सके.बता दें कि मंत्री कवासी लखमा ने अपने धमतरी प्रवास के बीच मीडिया से चर्चा करते हुए ये बातें कही है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस भी चीन की ही देन है और जब पूरा विश्व इससे जूझ रहा है ऐसे समय में भी चीन और चीनी सेना को शर्म नहीं आई. इसकी जितनी निंदा की जाए वह भी कम है.