छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: राइस मिल में अवैध रूप से डंप था रेत, खनिज विभाग ने की कार्रवाई - illegally dumped sand

धमतरी में खनिज विभाग ने राइस मिल में अवैध रूप से डंप 30 हाइवा रेत जब्त की है. गुरुवार को बगैर रायल्टी के ट्रक रेत भरकर महाराष्ट्र जा रहा था. तभी एसडीएम मनीष मिश्रा ने राेक कर जानकारी ली. इसके बाद कार्रवाई की गई.

mineral-department-seized-illegally-dumped-sand-in-rice-mill-in-dhmatrai
धमतरी में खनिज विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 12, 2020, 3:07 AM IST

धमतरी: कलेक्टर ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए हिदायत दी है. इसका असर देखने काे मिल गया है. अफसर सक्रिय हाे गए हैं. अफसराें ने बगैर रायल्टी के रेत से भरा ट्रक जब्त किया. 30 हाइवा रेत राइस मिल में डंप करके रखी गई थी, जिसे प्रशासन की टीम ने जब्त की है.

धमतरी में खनिज विभाग ने की कार्रवाई

धमतरी में गुरुवार को बगैर रायल्टी के ट्रक रेत भरकर महाराष्ट्र जा रहा था. एसडीएम मनीष मिश्रा ने राेक कर जानकारी ली. पूछताछ में ड्राइवर ने धमतरी के बस स्टैंड के पीछे अग्रसेन राइस मिल से रेत ले जाने की बात स्वीकार की. अफसर जांच करने राइस मिल गए, तो वहां करीब 30 हाइवा अवैध रेत डंप मिली. खनिज अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया गया. मौके से रेत जब्त कराई गई. कार्रवाई की सूचना कलेक्टर जेपी मौर्य को दी. कार्रवाई के दाैरान तहसीलदार ज्याेति मसियारे और अन्य अफसर मौजूद रहे.

खनिज विभाग ने की कार्रवाई

पढ़ें: धमतरी: रेत खदान में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट

30 हाइवा अवैध रेत जब्त
एसडीएम मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली कि अग्रसेन राइस मिल में बड़ी मात्रा में अवैध रेत डंप है. धमतरी से महाराष्ट्र भेजकर रेत बेची जा रही है. जांच में घड़ी चौक के पास महाराष्ट्र पासिंग ट्रक रेत भरी जब्त की. राइस मिल में करीब 30 हाइवा अवैध रेत डंप मिला. खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि अग्रसेन राइस मिल से अवैध रेत मिली है. विभाग मिल में रेत डंप करने के लिए परमिशन नहीं देता. मिल में रखी रेत जब्त की गई है. जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

धमतरी में खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची

अवैध रेत निकासी पर रोक लगाने को लेकर तैयारी तेज
मानसून के बाद 4 महीने रेत खनन पर रोक रहता है, लेकिन इस साल महानदी किनारे कोलियारी, खरेंगा, दोनर, दर्री सहित अन्य स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध रेत निकाली गई. अफसरों ने खानापूर्ति करने कार्रवाई भी की. प्रशासन ने रेत भंडारण की प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी की है. लाेगाें काे परमिशन दी जा रही है, ताकि लोगों को अधिक दाम पर बारिश में रेत खरीदना न पड़े. 15 जून के बाद से रेत खदानें बंद हो जाती हैं.

10 हजार रुपये में खरीदकर 50 हजार में बेच रहे रेत
खदानों से रात में जेसीबी लगाकर अवैध ढंग से रेत निकालकर दूसरे जगह डंप की जा रही है. एक ट्रक रेत 10 हजार में खरीदकर 50 हजार रुपए में बेच रहे हैं. सिहावा रोड स्थित एक धर्मकांटा में रेत भरी ट्रकों की तौलाई हो रही है. ज्यादा रेत होने पर ट्रक से निकाली जाती है. कम होने पर जेसीबी से भरते हैं. सूत्राें के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद धमतरी आने वाली महाराष्ट्र के ट्रकों को जिले से बाहर खड़ा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details