धमतरी: जिले में मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सहायिका के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सहायिका मनमानी कर रही हैं, उन्हें जबरदस्ती निर्माण कार्य से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर भुगतान रोकने की भी धमकी दी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर रोजगार सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सहायिका के खिलाफ बोला हल्ला, जिला प्रशासन से की शिकायत
मामला धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथली का है, जहां इन दिनों रोजगार गांरटी के तहत निर्माण कार्य जारी है. तकरीबन 6 दिन तक चलने वाले इस कार्य में पांच दिन बाद अचानक मजदूरों को काम से हटा दिया गया. इसकी वजह से मजदूरों में आक्रोश पनप उठा.
दरअसल, मामला धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथली का है, जहां इन दिनों रोजगार गांरटी के तहत निर्माण कार्य जारी है. तकरीबन 6 दिन तक चलने वाले इस कार्य में पांच दिन बाद अचानक मजदूरों को काम से हटा दिया गया. इसकी वजह से मजदूरों में आक्रोश पनप उठा. आरोप है कि रोजगार सहायिका ने उन्हें जबरन काम से हटा दिया जबकि पूरे दिन का उन्हें काम दिया जाना था.
भेदभाव का आरोप
मजदूरों का कहना है कि इस समय धान कटाई का सीजन चल रहा है. ऐसे समय में वे धान कटाई छोड़कर मनरेगा का काम रहे थे. मजदूरों ने बताया कि रोजगार सहायिका मजदूरों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. किसी को 6 दिन का काम उपलब्ध करा रहे हैं, तो किसी को महज पांच का रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में मजदूरों में रोजगार सहायिका के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वैसे जिला प्रशासन मजदूरों को जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.