धमतरी: ट्रस्ट की जमीन को फर्जी तरीके से दो करोड़ 52 लाख रुपये में बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. अर्जुनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कबीर निर्णय मंदिर बुरहानपुर नागझिरी (मध्य प्रदेश) ट्रस्ट के नाम पर दर्ज भूमि को अपना बताकर पिता और पुत्र ने जमीन का सौदा किया था.
दरअसल, धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में ग्राम सरसोपुरी में एक ट्रस्ट की जमीन को फर्जी तरीके से दो करोड़ 52 लाख रुपये में बेचने का केस सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.