छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुरुद में कांग्रेस ने किया बीजेपी का पत्ता साफ, 20 साल से काबिज थी भाजपा - Dhamtari Kurud body election

धमतरी के कुरूद नगर पंचायत में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े अंतर से शिकस्त दी. बीजेपी का कुरुद नगर पंचायत में 20 सालों से कब्जा था.

Kurud Nagar Panchayat Body Election
कुरुद नगर पंचायत निकाय चुनाव

By

Published : Dec 25, 2019, 9:40 AM IST

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव में जिले के कुरूद नगर पंचायत में कांग्रेस ने बीजेपी के 20 साल की सत्ता को उखाड़ फेंका है. कुरूद नगर पंचायत को पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर का गढ़ माना जाता है, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी के करारी हार का सामना करना पड़ा है.

कुरुद नगर पंचायत निकाय चुनाव

नगर पंचायत कुरूद में 15 सीटों में बीजेपी को सिर्फ 1 सीट मिली है और 12 सीटें कांग्रेस की झोली में गई है. इसके साथ ही 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल किया है.

भष्ट्राचार मद्दों पर चुनावी जंग
चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेता तपन चन्द्राकर ने कहा कि कुरुद नगर पंचायत में 20 सालो में, जो भष्ट्राचार हुआ उस मुद्दे पर चुनाव लड़ी और शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने गरीबों के हित में काम करने की बात कही और अध्यक्ष पद के लिए सीएम भूपेश बघेल के निर्णय समर्थन करने की भी बात कही. वहीं भाजपा नेता भानू चन्द्राकर ने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हैं और कुरुद में 20 सालों तक बीजेपी को जनादेश दिया. इसके बदले बीजेपी ने जो विकास कार्य किया है, उन्हें बताने की जरूरत नहीं है.

इन्हें मिली जीतः-

  • वार्ड क्रमांक 1- राजकुमार अग्रवाल, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 2- डेमेश साहू, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 3- सुचिता अग्रवाल, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 4 -रोशनलाल जांगड़े, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 5- भानु चंद्राकर, बीजेपी
  • वार्ड क्रमांक 6- राघवेंद्र कुमार सोनी, निर्दलीय
  • वार्ड क्रमांक 7- रजत चंद्राकर, निर्दलीय
  • वार्ड क्रमांक 8 - तपन संजय चंद्राकर, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 9 - खोमिन बसंत साहू, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 10 -टुमेश्वरी ध्रुव, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 11 -चुम्मन दीवान, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 12- राखी तपन चंद्राकर, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 13- देवव्रत चंद्रहास साहू, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 14 -मंजू प्रमोद साहू, कांग्रेस
  • वार्ड क्रमांक 15 -मनीष कुमार साहू, कांग्रेस

चुनावी परिणाम आने के बाद बीजेपी खेमे में मायूसी है. वहीं कांग्रेस इस बड़ी जीत को लेकर जश्न मना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details