छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: मधुबन धाम राम वन गमन पथ में होगा शामिल - पर्यटन सचिव पी अनबलगन

धमतरी के मगरलोड में मधुबन धाम को राम वन गमन पथ के रुप में विकसित करने के लिए मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को 10 दिन के भीतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

Madhuban Dham will be included in Ram Van Gaman Path
मधुबन धाम किया निरीक्षण

By

Published : Mar 14, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:22 PM IST

धमतरी:मगरलोड के पंचायत राकाडीह के मधुबन धाम को राम वन गमन पथ में शामिल किया जाएगा. इसके लिए जिले के मगरलोड मधुबन धाम और सिहावा का मुख्य सचिव आरपी मंडल ने मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और पर्यटन सचिव पी अनबलगन ने निरीक्षण किया गया.

मधुबन धाम का किया निरीक्षण

राज्य सरकार ने जहां से भगवान राम वनवास के समय गुजरे थे उन स्थानों को राम वन गमन पथ के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है. राम ने वनवास के दौरान सीता और भाई लक्ष्मण के साथ मधुबन धाम में महुआ के बगीचों के बीच पंचमुखी हनुमान आश्रम में ठहरे थे. यहां पहुंचकर मुख्य सचिव ने सबके साथ मिलकर पहले राम जानकी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, जिसके बाद मधुबन धाम के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए जिला के अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है.

बनाई गई कार्ययोजना

कलेक्टर के मार्गदर्शन में यहां कार्ययोजना बनाई गई. इसमें मधुबन धाम में पेयजल सुविधा के लिए वृहद पानी टंकी,तालाब का सौंदर्यकरण,उद्यान और गार्डन का विकास, श्रीरामचरितमानस के लेख हेतु श्रीराम दीवार का निर्माण, यात्रियों के ठहरने के लिए समरसता भवन,अंडरग्राउंड नाली निर्माण, नील नदी में स्टॉप डेम का निर्माण शामिल है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details