छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी समेत एक महिला की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार आई आंधी ने यहां तबाही मचाई.

nagar police station
नगर पुलिस स्टेशन

By

Published : May 16, 2020, 3:48 PM IST

Updated : May 16, 2020, 7:08 PM IST

धमतरी: नगरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव और सिहावा थाना क्षेत्र के बरबांधा आमगांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और एक महिला शामिल हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश और आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. नवापारा गोविंदपुर के टोंगपथराव खार नामक गांव के रहने वाले रामनाथ नेताम और उसकी पत्नी खेत में काम करने गए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

दूसरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र के बरबांधा आमगांव की है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक बरबांधा गांव के आमगांव में रहने वाली फूलों बाई शाम के 4 से 5 बजे के बीच अपने घर में पानी भर रही थी. तभी बाड़ी में लगे केले के पेड़ के पास रखे ड्रम में पानी भरते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बेलर गांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि गोविंदपुर गांव में शाम के करीब 5 बजे बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई.

Last Updated : May 16, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details