धमतरी: नगरी सिहावा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है. एक बार फिर तेंदुए ने 14 साल की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल छात्रा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है. वहीं वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लग गई है.
यह मामला बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम सेमरा का है. जहां 14 साल की छात्रा आराधना मंडावी बुधवार की रात करीब 8 बजे शौच करने अपने घर की बाड़ी की तरफ गई थी, तभी अचानक शिकार की ताक में बैठे तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाई. खून से लथपथ लड़की को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.