छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: तेंदुए का आतंक जारी, 14 साल की छात्रा पर किया हमला

नगरी सिहावा क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए का आतंक है. तेंदुआ मवेशियों और बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. बुधवार को एक बार फिर तेंदुए ने एक 14 साल की लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया, हालांकि घायल छात्रा फिलहाल सुरक्षित है.

leopard attack
तेंदुए का हमला

By

Published : Apr 30, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:11 PM IST

धमतरी: नगरी सिहावा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी है. एक बार फिर तेंदुए ने 14 साल की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल छात्रा सुरक्षित है और उसका इलाज जारी है. वहीं वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लग गई है.

छात्रा पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला

यह मामला बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम सेमरा का है. जहां 14 साल की छात्रा आराधना मंडावी बुधवार की रात करीब 8 बजे शौच करने अपने घर की बाड़ी की तरफ गई थी, तभी अचानक शिकार की ताक में बैठे तेंदुए ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह छात्रा ने अपनी जान बचाई. खून से लथपथ लड़की को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया.

तेंदुए को नहीं पकड़ पा रहा वन विभाग

घटना की सूचना मिलते ही रेंजर प्रकाश नेताम, डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश चंदनिया सहित सिहावा थाना प्रभारी संतोष मिश्रा अस्पताल पहुंचे. बता दें कि नगरी सिहावा क्षेत्र में लगभग एक महीने से तेंदुए का आतंक जारी है. वन विभाग ने पिंजरा तो लगाया है, लेकिन आज तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details