धमतरी: नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और पार्षदों ने एक साथ कार्यभार ग्रहण किया. इसे एक समारोह के तौर पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहे. हालांकि मुख्य अतिथी के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले थे, जिनका दौरा किसी कारण से निरस्त हो गया था.
सुकमा और कुरूद का विकास फंड धमतरी लाएंगे मंत्री कवासी लखमा - nagar nigam
धमतरी नगर निगम के नए महापौर, सभापति और पार्षदों के कार्यभार ग्रहण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए.
पदभार लेते ही धमतरी के नए महापौर विजय देवांगन ने मंच से ही मुख्यमंत्री से निगम के विकास के लिए 68 करोड़ रुपये के फंड की मांग कर दी. इधर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे विवाद की स्थिती पैदा हो सकती है. मंत्री कवासी लखमा ने इस दौरान सुकमा और कुरूद के विकास कार्य का फंड धमतरी लाने को कह दिया है. बता दें, नगर सरकार के चुनाव से पहले मंत्री कवासी लखमा ने कह दिया था कि अगर यहां कांग्रेस की जीत नहीं हुई तो यहां के विकास का फंड सुकमा लेकर चले जायेंगे.
पीसीसी चीफ मरकाम और मंत्री कवासी लखमा के आने में हुई देरी के चलते कार्यक्रम डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ. वहीं निमंत्रण पत्र से असंतुष्ट बीजेपी ने इस कार्यक्रम का पहले ही बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था. इस समारोह में बीजेपी के एक भी पार्षद और नेता प्रतिपक्ष शामिल नहीं हुए.