धमतरीः पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं शासन-प्रशासन की ओर से घर पर रहने की सख्त हिदायत दी गई है. इस दौरान गांवों में भरी दोपहरी में सन्नाटा छाया हुआ है. इस बीच धमतरी में कमार जनजाति परिवार अपनी परंपरा का निवर्हन कर रहे हैं.
पाही के नाम से जाना जाने वाले इस परपंरा के तहत कमार परिवार के लोग हर साल गर्मी सीजन में गांव से कोसों दूर घने जंगलों के बीच पूरे परिवार के साथ अपनी अस्थायी बस्ती बसाते हैं, जहां वे जीवन यापन के लिए कई सारे काम करने के साथ ही अपने घर दैनिक उपयोग की सामग्री भी लाते है. गर्मी के सीजन में जंगलों में महुआ फूल का संग्रहण होता है. कमार परिवार के लोग भी सुबह से लेकर शाम तक इसी काम में लगे रहते हैं. पीने के पानी की तो इसकी व्यवस्था नाले में झरिया बनाकर करते हैं. पूर्वजों से चली आ रही इस परंपरा को कमार परिवार के लोग छोड़ने को तैयार नहीं है.