धमतरी:पुलिस प्रशासन के लिएइन दिनों लोगों की गुमशुदगी चिंता का विषय बनी हुई है. पुलिस और अन्य सरकारी संगठन, आयोगों की असफलता पर भी सवाल उठ रहा है. जिले में नाबालिगों के गायब होने के अधिकांश मामले दर्ज किए गए हैं. अबतक पुलिस ने कई लोगों की बरामदगी कर परिजनों को सौंपा है. बावजूद इसके गुमशुदगी के मामलों में इजाफा हुआ है.
पढ़ें: सूरजपुर: गुमशुदगी की शिकायत न लिखना पड़ा भारी, IG ने किया निलंबित
धमतरी में गुमशुदगी के मामलों में इजाफा हुआ है. खास तौर पर 2020 की दीवाली के बाद से कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट ज्यादा लिखाई गई है. दीवाली से अब तक सिटी कोतवाली में ही गुमशुदगी के 40 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 13 प्रकरण सिर्फ जनवरी 2021 के हैं.