छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि लोन लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ी, 48 हजार 22 किसानों ने लिया लोन

धमतरी में इस साल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से कृषि के लिए ऋण लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ गई है. अब तक करीब 48 हजार 22 किसानों ने 140 करोड़ 85 लाख रुपये का ऋण लिया जा चुके हैं.

कृषि लोन लेने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी

By

Published : Sep 12, 2019, 7:50 AM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जो सत्ता में आते ही उस वादे को निभाने में कामयाब रही है. किसानों के चेहरों पर झलकती खुशी से लग रहा है कि सरकार ने कर्जमाफी के वादे को लगभग पूरा किया है.

कृषि लोन लेने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी

दरअसल, किसानों को कर्ज से छुटकारा मिलने के कारण धमतरी में इस साल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से कृषि के लिए ऋण लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ गई है. अब तक करीब 48 हजार 22 किसानों ने 140 करोड़ 85 लाख रुपये का ऋण लिया जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 44 हजार 800 किसानों ने 130 करोड़ 52 लाख रुपये का ऋण लिया था.

कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या बढ़ी
बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक किसानों को 91 करोड़ 41 लाख और 48 करोड़ 44 लाख का सामग्री दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि खरीफ की सीजन में तककरीबन 1 लाख 36 हजार हेक्टेयर में धान की फसल उगाई जा रही है, जिससे कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या और बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details