धमतरी: तमाम आंदोलनों का गवाह रहा धमतरी का गांधी मैदान अव्यवस्था के चलते अपनी दुर्दशा की तस्वीर बयां कर रहा है. गांधी जी के आंदोलनों का गवाह रहा ये मैदान आजकल सिर्फ अवैध पार्किंग के लिए काम आ रहा है. इतना ही नहीं पार्किंग के नाम पर यहां अवैध वसूली भी जारी है.
1996 में रायपुर से अलग होकर बने धमतरी जिले का ये गांधी मैदान हर तरह के आंदोलनों का गवाह रहा है. चाहे वो राजनीतिक आंदोलन हो या किसी संगठन का या किसी समाज का, इस मैदान ने सभी तरह के संघर्षों को अपनी मिट्टी दी है, अपना मंच दिया है. आजादी के आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जब धमतरी आए थे, तो इसी मंच से उन्होंने लोगों में आजादी की चिंगारी फूंकी थी. ये सबसे बड़ी वजह है जो इस मंच को ऐतिहासिक बनाती है और मैदान के नाम के पीछे भी यही वजह है.
मैदान को खास बनाता है इसका लोकेशन
इस मैदान के खास होने की वजह इसका लोकेशन है. शहर के बीचों बीच इस मैदान के चारों ओर कोतवाली थाना, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पोस्टआफिस, नगर निगम और मुख्य बाजार हैं. यहां लोगों को पहुंचना सहज होता है, लेकिन, कुछ वक्त पहले प्रशासन ने इसे धरना स्थल हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.
निगम ने कराया मैदान का किया गया सौंदर्यीकरण