धमतरी/कुरुद:एक तरफ शहर के पढ़े-लिखे लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गांवों में वैक्सीनेशन के लिए कहीं ज्यादा अवेयरनेस देखी जा रही है. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से धमतरी जिले के कुरूद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भैंसमुंडी में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. इस ग्राम पंचायत के ना सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग, महिलाओं ने कोरोना का टीका लगवाया. वे अब दूसरों को भी टीका जरूर लगवाने की सलाह दे रहे हैं.
शहर से ज्यादा जागरूक धमतरी का ये गांव कुरूद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भैंसमुंडी में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन
यदि मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो लाख बाधाओं के बाद भी मंजिल हासिल करने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. इसकी मिसाल कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसमुंडी में देखने को मिली. यहां 45 साल से ज्यादा और 18 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी ग्रामीणों का टीकाकरण हो चुका है. ग्रामीणों में फैले अफवाह, भ्रम को दूर करते हुए टीकाकरण सफलतापूर्वक पूर्ण करा लिया गया है. इनमें जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित मैदानी अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
धमतरी कलेक्टर ने गांव-गांव में लगाई चौपाल
धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर खुद गांवों में जाकर और चौपाल लगाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए समझाइश दे रहे हैं. जिला प्रशासन के जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग के सामूहिक प्रयास से टीकाकरण के क्षेत्र में धमतरी जिला रोजाना बढ़ते ग्राफ को छूते हुए नए मुकाम हासिल कर रहा है. इसी का नतीजा है कि भैंसमुंडी ग्राम पंचायत के सभी लोगों को कोरोना का टीक लग सका.
सरगुजा में चार वर्गों में बंटा cgteeka, जानिए कैसे करें वैक्सीनेशन
गांव के लोग कर रहे कोरोना टीका लगवाने की अपील
गांव के युवा लोमेश कुमार साहू ने बताया कि उन्होंने 10 मई को टीका लगवाया. टीका लगाने के बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. लोमेश ने बताया कि सभी को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए. इससे ना सिर्फ खुद का बचाव बल्कि अपने परिवार और समाज का भी बचाव कोरोना महामारी से होगा. गांव के एक बुजुर्ग उमाकांत साहू ने बताया कि पहला डोज उन्होंने नारी स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया और दूसरा डोज भैंसमुंडी लगवाया. उन्होंने बताया कि टीका लगवाने के बाद वे पहले की ही तरह काम करते रहे. उमाकांत साहू ने सभी से टीका लगवाने का आग्रह किया है. शिवबति ने बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें हल्का बुखार आया लेकिन एक दिन बाद ही वह भी ठीक हो गया.
'टीमवर्क से 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हुआ'
टीकाकरण को लेकर ग्राम पंचायत भैंसमुंडी के स्थानीय होने के नाते जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव और युवा सरपंच त्रिलोकचंद साहू ने लगातार लोगों को जागरूक किया और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया. सरपंच त्रिलोकचंद साहू ने बताया कि पंचायत के लोग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ने घर-घर जाकर लोगों को समझाया. भीषण महामारी से सुरक्षित करने के लिए लोगों को वीडियो-आॉडियो क्लिप दिखाकर और सुनाकर गांवों वालों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया. ग्रामीणों से व्यक्तिगत संपर्क किया गया. पंचायत में लगातार बैठक लेकर सकारात्मक वातावरण तैयार किया. उन्होंने बताया कि टीम वर्क के कारण ही भैंसमुंडी में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन संभव हो सका है.
गांव-गांव ईटीवी भारत: बेमेतरा के मारो गांव में अब तक शुरू नहीं हो पाया कोविड अस्पताल
100% वैक्सीनेशन का था लक्ष्य
भैंसमुंडी के जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव ने भी वैक्सीनेशन को लेकर पूरी ताकत झोंक दिया. उन्होंने बताया की युवाओं को वैक्सीनेशन का शुभारंभ कुरुद जनपद क्षेत्र के सरबदा और भैसमुंडी से किया गया. जानसिंह यादव ने बताया कि कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद उनका एक ही लक्ष्य था कि भैंसमुंडी के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण होना है. इसी हौसले के साथ वे लोगों को जागरूक करते गए और 100% वैक्सीनेशन हुआ.
गांवों के लोग ज्यादा जागरूक
हरिशंकर साहू RHO ने कहा कि जागरूकता के कारण ही 45 साल से ज्यादा और 18 वर्ष से ज्यादा दोनों आयुवर्गों के पहले डोज का टीकाकरण ग्राम पंचायत भैंसमुंडी में शत-प्रतिशत पूरा हो गया. इस गांव की जनसंख्या लगभग 1608 है. यहां के 45 साल से ज्यादा पात्र सभी 356 लोगों ने टीका का पहला डोज लगवा लिया है. 18 साल के ऊपर 586 लोगों को भी टीके का पहला डोज सफलतापूर्वक लगा दिया गया है. कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रशासन की टीम व मैदानी अमले ने काफी मेहनत की और सिद्ध कर दिया कि जागरूकता के मामले में शहरी लोगों से ग्रामीण भी किसी पहलू से कम नहीं है.