धमतरी: शहर के बांसपारा वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है. एहतियात के तौर पर वार्ड को सील कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर सर्वे कर लोगों का सैंपल ले रही है.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग के टीबी यूनिट में पदस्थ है. बीते 26 जून को गरियाबंद से स्वास्थ्यकर्मी का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर AIIMS भेजा गया था. रविवार देर रात स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है.
संपर्क में आए लोगों की जुटाई जा रही है जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंच कर जानकारी इक्कट्ठा कर रहे हैं. लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं. वहीं नगर निगम की टीम वार्ड को सैनिटाइज करने में जुटी हुई है. इसके अलावा अब इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीज 26 जून को ब्लड टेस्ट कराने के बाद धमतरी स्थित अपने घर पहुंचा हुआ था. तब से वह अपने घर पर ही रह रहा था. इस दौरान वह सब्जी खरीदने गया, ATM और पेट्रोल पंप भी गया. इन जगहों से संपर्क में आए लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.