छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए हवन पूजन, विश्व कल्याण की कामना - Havan worship for corona virus

धमतरी में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया को सुरक्षित करने के लिए हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जहां लोग बारी-बारी अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं.

Havan worship for protection from corona virus
कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए हवन पूजन

By

Published : Mar 21, 2020, 3:30 PM IST

धमतरी:कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और एहतियातन कदम उठा रही है. वहीं अब लोग इस संक्रमण से बचने के लिए भगवान के शरण में पहुंच रहे हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया को सुरक्षित करने के लिए हवन पूजन शुरू कर दिया गया है.

धमतरी में सिंधी समाज भवन में कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए हवन पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस हवन पूजन के जरिए कोरोना वायरस को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कामना की जा रही है. शनिवार सुबह से शुरू हुए हवन पूजन का यह कार्यक्रम देर शाम तक किया जाएगा, जिसमें बारी-बारी से समाज के लोग उपस्थित होकर हवन पूजन में शामिल हो रहे हैं.

हवन-पूजन का आयोजन
राहत की बात यह है कि लोग शासन के निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं और हवन पूजन के इस कार्यक्रम भीड़ से बचने की कोशिश समाज कर रही है,ताकि वायरस फैलने का खतरा न हो.समाज के लोगों का कहना है कि प्रार्थना में बहुत ताकत होती है और बहुत जल्द इस खतरे से निजात मिलेगी. बहरहाल लोग इस आपदा को देखते हुए अब भगवान के शरण ले रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details