धमतरी:धमतरी जिले के रुद्री पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवती से धोखाधड़ी करने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने फेसबुक में नाम बदल कर आईडी बनाया, खुद को रेलवे स्टाफ बताकर युवतियों से दोस्ती करता था. फिर शादी का झांसा देकर रकम ऐंठ लेता है. पटना बिहार के मोहम्मद महफूज ने छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को अपना शिकार बनाया, लेकिन जब धमतरी की एक युवती इसका शिकार बनी. यह मामला पुलिस तक गया अब ये शातिर ठग मोहम्मद महफूज सलाखों के पीछे है. आरोपी के पास से रेलवे कर्मचारी का नकली आईकार्ड भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार मिली, एक शव बरामद
रुद्री थाना के टीआई विनय पम्मार ने बताया कि "मोहम्मद महफूज ने स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी, रेलवे आईडी बनाई थी. इसी फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके वो युवतियों को झांसे में लिया करता था. एक खास समुदाय की युवतियों को अपना शिकार बनाता रहा. उसने धमतरी की युवती से भी इसी तरह से दो लाख रुपये ठग लिए थे."
आरोपी ऐसे करता था ठगी: जानकारी के अनुसार बिहार के पटना निवासी आरोपी मोहम्मद महफूज (32) ने साल 2021 में धमतरी के रूद्री में रहने वाली युवती (30) से धोखाधड़ी की है. आरोपी ने फेसबुक में स्वराज पैकरा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया था. इस फेसबुक एकाउंट के माध्यम से पीड़िता को फैण्डशीप रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर जान पहचान बढाना शुरू किया. फोन के माध्यम से भी बातचीत करना शुरू किया. पीड़िता को बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देने के लिये आरोपी ने अपने आधार कार्ड से भी छेड़छाड़ कर अपना नाम स्वराज पैकरा लिख दिया और खुद को बिलासपुर रेलवे विभाग में इंजीनीयर बताकर रेल्वे विभाग का फर्जी कर्मचारी परिचय पत्र पीड़िता को दिखाता था. पीड़िता से अलग-अलग किश्तो में कुल 2 लाख 68 हजार 760 रुपये ऑनलाइन के माध्यम से अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी किया.