छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari: राइस मिल के चावल चलनी में फंसने से युवती की मौत - धमतरी अर्जुनी थाना क्षेत्र

धमतरी अर्जुनी थाना क्षेत्र में राइस मिल में एक युवती की मौत हो गई. युवती की मौत चावल मिल में चलनी में फंसने से हुई है.मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Girl dies in rice mill in Dhamtari
धमतरी के राइस मिल में युवती की मौत

By

Published : Apr 15, 2023, 1:15 PM IST

राइस मिल में युवती की मौत

धमतरी: धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा गांव में एक राइस मिल में काम करने वाली युवती की मौत हो गई. युवती की मौत चावल चलनी में फंसने से हुई है. घटना की सूचना मिलने पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची. अर्जुनी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मृतका केशकाल की रहने वाली बतायी जा रही है. मृतका की उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है. अर्जुनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया है.

ये है पूरा मामला: धमतरी जिला के अर्जुनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में राइस मिल के चावल चलनी में फंस कर एक युवती की मौत हो गई. मृतका का नाम मंगोती मंडावी (20) है. मृतका केशकाल धनोरा की रहवासी बतायी जा रही है. मंगोती ओम नवकार राइस मिल में काम करती थी. मिल में काम के दौरान चावल चलनी में फंसकर मंगोती की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:रायगढ़ में बस हादसे में 12 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा

धमतरी के राइस मिल में युवती की मौत:अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि "ओम नवकार राइस मिल में कस्टम मिलिंग का काम चल रहा था. चावल छलनी में मंगोती मंडावी फंस गई. चावल चलनी में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई. मृतका मंगोती का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

राइस मिलों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते: ज्यादातर राइस मिलों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होते है. यही कारण है कि यहां हादसा होता रहता है. युवती की राइस मिल में मौत की घटना के बाद लोग सकते में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details