छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के लिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का इंतजार - टीकाकरण का दूसरा चरण

धमतरी जिले में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स कोरोना का टीका लगवाने से पीछे हट रहे हैं. जिले में तय लक्ष्य के मुताबिक 70 फीसदी लोगों ने टीका लगवा लिया है. लेकिन बचे लोग टीका लगवाने से मना कर रहें है.

Frontline Corona Warriors are denying to be vaccinated
वैक्सीन लगावाने कोरोना वॉरियर्स का इंतजार

By

Published : Feb 6, 2021, 12:22 AM IST

धमतरी: 16 जनवरी से जिले में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को पहले चरण का टीका लगाया जा रहा है. हालांकि पहले चरण में यह टीका 5 हजार 200 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को लगाया जाना था, लेकिन अब तक इनमें से महज 4 हजार 182 लोगों को ही टीका लगाया गया है. 70 फीसदी वॉरियर्स ने ही कोरोना का टीका लगाया है. लेकिन 30 फीसदी वॉरियर्स ऐसे हैं जिन्होंने टीका लगवाने से मना कर दिया है. ऐसे में अब विभाग उन्हें संदेश भेजकर वैक्सीन लागवाने की अपील कर रहा है.

वैक्सीन लगावाने कोरोना वॉरियर्स का इंतजार

जिले में पहले चरण का वैक्सीनेशन इसी हफ्ते पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए 5 और 6 फरवरी को 18 केंद्र में टीकाकरण होगा. जिले में दूसरे चरण का टीकाकरण 15 फरवरी से शुरू होगा. राज्य सरकार से जिले के अब 6 हजार वॉरियर्स के लिए 5 हजार कोविशील्ड की दूसरी खेप भी जिले में आ गई है. पर्याप्त वैक्सीन आने के बाद दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी.

18 जगहों में होना है टीकाकरण

6 हजार 3 कोरोना वॉरियर्स में छूटे हुए 1 हजार 821 लोगों को टीका लगाया जाएगा. 5 फरवरी को जिला अस्पताल और बठेना के अलावा कुरुद, मगरलोड और नगरी में टीकाकरण किया गया. 6 फरवरी को 18 जगह टीका लगाने का लक्ष्य है. जिले में पर्याप्त वैक्सीन है. राहत की बात ये है कि अब तक टीका लगवा चुके किसी भी व्यक्ति में कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के इस ब्लॉक में अब शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

28 दिन बाद लगाया जाना है दूसरा डोज

पहले चरण में वैक्सीन लगाने वालों को 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा. आने वाले समय में पहले चरण के चिन्हाकित स्वास्थ्य कर्मचारियों को दूसरा डोज और दूसरे चरण में चिन्हाकित लोगों को पहला डोज लगाया जाएगा. इस हिसाब से विभाग तैयारी कर रहा है.

आगे आएं कोरोना वॉरियर्स

जनसामान्य में कोविड वैक्सीन के प्रति सकारात्मक संदेश जाए इसके लिए स्वास्थय विभाग लगातार कोशिशें कर रहा है. लेकिन यदि ऐसा ही हुआ तो लोगों में वैक्सीन को लेकर संशय खत्म नहीं होगा. जरूरत है कि कोरोना वॉरियर्स स्वयं होकर टीकाकरण के लिए सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details