छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

मगरलोड के सौंगा गांव में एक बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करन वाली रायपुर की महिला को गिरफ्तार किया गया है.

fraud woman arrested in dhamtari
प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Dec 15, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 5:34 PM IST

धमतरी:जिले के मगरलोड थाने क्षेत्र के सौंगा गांव के एक बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. रायपुर में रहने वाली महिला ने सौंगा के नूतन साहू को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर उसकी नौकरी लगवाने की बात कही. इससे नूतन साहू आरोपी महिला के झांसे में आ गया और नौकरी लगवाने के एवज में उसने महिला को लगभग 2 लाख रुपए दे दिए.

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

बार-बार ठिकाना बदलती रही महिला
वहीं काफी वक्त बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने के बाद नूतन ने महिला से संपर्क किया, लेकिन उसने नौकरी के नाम को लेकर टालमटोल जवाब दिया. इसके बाद पीड़ित नूतन साहू को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद पीड़ित न थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस महिला की पतासाजी में जुटी थी, लेकिन आरोपी महिला बार-बार अपना ठिकाना बदल रही थी, जिससे वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी.

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला रायपुर के एआरसी कालोनी आई है. इसके बाद पुलिस ने वहां जाकर दबिश दी और महिला को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details