छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर सवा तीन लाख की ठगी, 9 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी पुलिस ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं. सभी आरोपी कोलकाता और बिहार के रहने वाले हैं.

Fraud in name of mobile tower installation
धमतरी में सवा तीन लाख रुपए की ठगी

By

Published : May 26, 2023, 5:12 PM IST

मोबाइल टावर लगाने के नाम धमतरी में ठगी

धमतरी: कुरुद पुलिस ने मोबाइल कंपनी का टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित एमपी और कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. ठगों ने कुरुद के एक व्यक्ति से एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम पर 3 लाख 36 हजार रूपये का धोखाधड़ी की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ठगी का मामला दर्ज:कुरुद थाना इलाके के चोरभटठी निवासी जगतु पाल ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उससे एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से उनके खाते से 3 लाख 36 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई है. कुरुद पुलिस और सायबर सेल ने आरोपियों को रायगढ़ में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल नंबर और खाता धाराकों के खिलाफ रायगढ़ के पुसौर थाने में ठगी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें:Bhilai News: अवंता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर से लाखों की ठगी, लगाया 47 लाख का चूना

Bilaspur News : पुराना सिक्का और नोट खरीदने के नाम पर ठगी

पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी, 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी

रिमांड पर हैं आरोपी:सभी आरोपी कोलकाता और बिहार के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में स्नेहा पाल कोलकत्ता से, बीना साव लेकटाउन से, पूजा राय दमदम से, दिपिका मण्डल कोलकाता से, इन्द्रोजित दास बागुईआटी से, शमसुद हुसैन पिता कोलकाता से, वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह बिहार से, अशीमाराय पश्चिम बंगाल से, सलोनीप्रिया सिंह बिहार से है. सभी आरोपी रायगढ़ में न्यायिक रिमांड पर हैं. धमतरी पुलिस ने सभी आरोपियों को ठगी के संबंध में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर धमतरी लाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details