छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News: स्कूल बसों की फिटनेस हुई चेक, डाइवर कंडक्टर का भी जांचा गया हेल्थ

नए शैक्षणिक सत्र को शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में आरटीओ को स्कूल बसों के फिटनेस की याद आई है. आरटीओ ने कैंप लगाकर स्कूल बसों की फिटनेस सहित बस के ड्राइवर और कंडक्टर का हेल्थ चेकअप कराया.

Fitness check of school buses in dhamtari by rto
स्कूल बसों की फिटनेस जांच

By

Published : Jun 14, 2023, 6:24 PM IST

बसों के फिटनेस चेक

धमतरी:स्कूल खुलने से पहले आरटीओ ने बच्चों के सुरक्षा की सुध ली है. बुधवार को जिलेभर के स्कूल बसों और चालकों की जांच के लिए शिविर लगाया गया. जिला परिवहन कार्यालय में बसों की फिटनेस, ब्रेक, लाइट, वाइपर, सीटों की स्थिति, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी जैसे तकनीकी पहलुओं को देखा गया. इसके साथ ही बस चालकों के शुगर बीपी और आंखों की भी जांच की गई.

बसों की हुई फिटनेस जांच:आरटीओ अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि "स्कूल अब कुछ ही दिनों में खुलने वाली है. इसलिए स्कूली बसों की चेकिंग की जा रही है. जिले के सभी संबंधित शैक्षणिक संस्थान के संचालकों और शैक्षणिक संस्थानों में लीज अनुबंध के तहत संचालित करने वाले बस मालिकों को वाहन फिटनेस जांच कराने कहा गया था. इसके लिए बुधवार को नगरी रोड, भोयना स्थित जिला परिवहन कार्यालय में वाहन जांच शिविर आयोजित किया गया. जिला परिवहन अधिकारी ने शैक्षणिक संस्थान में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों को जांच में वाहनों के दस्तावेज लेकर उपस्थित होने कहा था."

"जिन स्कूल बसों में छोटी मोटी खामियां मिल रही है. उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा जिन बसों में गंभीर खामियां मिल रही है उनका परमिट रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. कुछ वाहनों को जांच शिविर में नहीं आए थे, उन्हें शैक्षणिक संस्थान में संचालित करने योग्य नहीं माना जाएगा. ऐसी स्थिति में वाहनों की उपयुक्तता प्रमाण पत्र और अनुज्ञा पत्र निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. यदि ऐसे वाहन को संचालित होता पाया गया, तो वाहन के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी."- अब्दुल मुजाहिद, आरटीओ अधिकारी

Schools Closed In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, गर्मी की छुट्टियां बढ़ने की ये है बड़ी वजह
Safety of School Children: 100 निजी स्कूलों के 700 बसों की जांची गई फिटनेस, ड्राइवर्स का भी फुल चेकअप
Raipur News: शिक्षा विभाग मनाएगा शाला प्रवेश उत्सव, लेकिन शहर के कई स्कूलों का हाल बेहाल

ड्राइवर और कंडक्टर की भी हुई हेल्थ जांच:स्कूल खुलने में कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में स्कूल में चलने वाले बसों का फिट रहना बहुत जरूरी है. इसी उद्देश्य के साथ धमतरी के भोयना स्थित आरटीओ कार्यालय में बसों की फिटनेस जांच की गई. शिविर में 70 से ज्यादा बसों की जांच की गई. मौके पर बस ड्राइवर और कंडक्टर का विजन भी जांचा गया. इस दौरान आरटीओ की टीम, यातायात पुलिस की टीम मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details