धमतरी: खरेंगा गांव के रहने वाले शहीद जवान मनीष नेताम का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह उनके गृहग्राम खरेंगा लाया गया. Final farewell under army protocol इस बीच उनके गांव और आसपास लोगों ने शहीद यात्रा निकालकर उनके पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल से घर तक पहुंचाया. Martyr soldier Manish Netam इस दौरान लोगों ने शहीद मनीष नेताम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए. dhamtari news update शहर से लेकर उनके गांव तक अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नम आंखों से उन्हे बिदाई दी. वही फुल भी बरसाए.
सेना के प्रोटोकॉल के तहत हुई आंतिम विदाई:जैसे ही शहीद मनीष की पार्थिव शरीर ग्राम खरेंगा पहुंची. Final farewell under army protocol स्थानीय युवकों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए.dhamtari news update खरेंगा के मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे वीर जांबाज का अंतिम संस्कार भारतीय सेना के प्रोटोकॉल के साथ उनके पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दी. शहीद मनीष को श्रद्धांजलि देने करीब 5 हजार से भी अधिक लोग गांव खरेंगा के मुक्तिधाम में पहुंचे थे. Martyr soldier Manish Netam पुरुष वर्ग के साथ साथ महिलाएं भी मुक्तिधाम में शहीद मनीष को अंतिम विदाई देने पहुंची थी.
यह है पूरी घटना:24 वर्षीय शहीद मनीष नेताम पिछले 5 सालों से देश सेवा कर रहे थे. Final farewell under army protocol सूरतगढ़ के बाद वर्तमान में वे देश के लेह लद्दाख सीमा पर पदस्थ थे. 28 दिसम्बर की सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हे स्वास लेने में समस्या हुई. बाकी साथी जवानों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. सेना के अधिकारियों ने जवान मनीष के शहीद होने की जानकारी परिजनों को दी. Martyr soldier Manish Netam जानकारी मिलने के बाद परिवार स्तब्ध हो गए. वहीं गांव में शोक की लहर छा गई. dhamtari news update यहां तक कि शहीद होने की खबर से गांव में होने मड़ई मेले को भी स्थगित कर दिया गया.