धमतरी :स्टेट हाईवे क्रमांक-20 में सड़क चौड़ीकरण का काम जोरों से जारी है. नवापारा-बुड़ेनी, परसवानी, मगरलोड, मोहंदी, बोरसी, भोयना मार्ग का चैड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए किसानों की निजी जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है. मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
शासन-प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाने की फरियाद लिए नगरी क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे. किसानों ने बताया कि मुआवजा राशि के लिए पहले भी वे कलेक्टर, एसडीएम और तहसील ऑफिस का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नसीब नहीं हो रहा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाने की मांग रखी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण किए जाने से निश्चित तौर पर क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी. डीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने एक बार फिर अपनी फरियाद रखी है.