छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी : मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान - Dhamtari Salhebhat Village

धमतरी में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बहुत से किसानों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई है. साल्हेभाट गांव के ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.

Farmers of Dhamtari  reached collectorate for demanding land compensation
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

By

Published : Jan 25, 2021, 8:42 PM IST

धमतरी :स्टेट हाईवे क्रमांक-20 में सड़क चौड़ीकरण का काम जोरों से जारी है. नवापारा-बुड़ेनी, परसवानी, मगरलोड, मोहंदी, बोरसी, भोयना मार्ग का चैड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए किसानों की निजी जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया गया, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है. मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

शासन-प्रशासन से मुआवजा राशि दिलाने की फरियाद लिए नगरी क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे. किसानों ने बताया कि मुआवजा राशि के लिए पहले भी वे कलेक्टर, एसडीएम और तहसील ऑफिस का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नसीब नहीं हो रहा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाने की मांग रखी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण किए जाने से निश्चित तौर पर क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी. डीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने एक बार फिर अपनी फरियाद रखी है.

पढ़ें-धमतरी : जिला अस्पताल में मिला नवजात का शव


62 किसानों की जमीन प्रभावित

ग्रामीणों का कहना है कि एडीबी रोड निर्माण कर रहा है. जब से रोड निर्माण हुआ है तब से आज तक किसी भी किसान को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है. किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वर्तमान में एडीबी के स्वीकृत रोड निर्माण में 62 किसानों के जमीन को बिना सूचना दिए भूमि अधिग्रहित कर रोड निर्माण किया जा रहा है. इसकी वजह से किसान गुस्से में हैं. उनका कहना है कि बगैर मुआवजा प्रदान किये ही जमीन अधिकृत की जा रही है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details