धमतरी :किसानों ने धमतरी भखारा रायपुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. किसानों ने स्थानीय विधायक रंजना साहू के साथ गुजरा गांव में करीब 4 घंटे तक सड़क जाम करके प्रदर्शन किया. इस दौरान जाम खुलवाने आए अधिकारियों की विधायक रंजना साहू ने जमकर क्लास ली.विधायक ने तुरंत किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए कहा.जिसके बाद मौके पर मशीन मंगवाई गई और काम शुरु करवाया गया. किसान सड़क किनारे बनीं नालियों से परेशान हैं. जिनमें पानी जाम होने के बाद पानी, सीधा किसानों के खेतों में जा रहा है.
पानी निस्तारी नहीं होने से किसान परेशान : किसानों का आरोप है कि जो नालियां सही तरीके से नहीं बनाई गई है. नालियां आगे जाकर संकरी हो गई है. जिससे पानी निकलने के बजाए ओवरफ्लो हो रहा है. पहले भी पानी निकासी के लिए सड़क किनारें नालियां थी. जिसके माध्यम से करीब आसपास के कुछ गांव जैसे गुजरा, डोमा, रीवागहन, दर्रीपार में पानी की निस्तारी होती थी. इससे कभी कोई समस्या नहीं हुई. लेकिन जब से सड़क और नाली बनी है. तब से पानी निस्तारी सही नहीं हो रही. उससे खेतों में पानी भरने लगा है.
''निकासी सही नहीं होने से बार-बार फसल सड़ रही है.जिससे लागत भी बढ़ रही है. पहले की तरह नाला बनाने से कोई परेशानी नहीं होगी.''-किसान