सिहावा/धमतरी:सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने एक युवती को नगरी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवती ने दूसरे शख्स की फेसबुक आईडी हैक कर सीएम के खिलाफ टिप्पणी की थी.
सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पूरा मामला 13 और 14 अगस्त का है. जब आरोपी युवती ने सिहावा के गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू की फेसबुक आईडी हैक कर ली. उसके बाद उसी फेसबुक आईडी से सीएम बघेल और अन्य कई लोगों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी और पोस्ट कर दिया. बताया जा रहा कि आरोपी युवती सहकारी बैंक की कर्मचारी है.
आरोपी युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले को लेकर मुख्यमंत्री के समर्थकों ने पाटन थाने में इसकी रिर्पोट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस केस की तफ्तीश में जुटी. इस दौरान सिहावा के गोविंद सोरी ने फेसबुक हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच के बाद इसका खुलासा हुआ कि फेसबुक आईडी हैक कर पोस्ट किया गया है. और इसे आरोपी युवती ने ही अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवती से पूछताछ जारी
बहरहाल पुलिस आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, कि आखिर उसने गोविंद सोरी और वीरनारायण साहू का फेसबुक क्यों हैक किया. और इसके पीछे उसका क्या मकसद था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.