धमतरी:जिले के भटगांव के बुजुर्ग पेंशन के लिए पिछले 4 महीने से भटक रहे हैं. इस गांव के करीब 100 से ज्यादा बुजुर्गों को पिछले 4 महीने से पेंशन नहीं मिलने से ये परेशान हैं. बुजुर्गों का कहना है की पेंशन नहीं मिलने से उन्हें रोजमर्रा की चीजें और दवाइयां खरीदने में काफी मुश्किल हो रही है. पंचायत और बैंक के चक्कर लगाकर बुजुर्ग भी थक चुके है.
4 महीने से नहीं मिल रही पेंशन
भटगांव के पेंशनधारियों ने बताया कि पंचायत की तरफ से मुनादी कराकर उन्हें पेंशन दिया जाता है, लेकिन 4 महीने से उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला है. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धजन बताते हैं कि पंचायत द्वारा कार्ड के माध्यम से उन्हें हर महीने 350 रुपये दिए जाते है. जिससे वे रोजमर्रा की वस्तुएं और दवाई का इंतजाम करते हैं.
पंचायत और बैंक के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग
वृद्धजनों ने बताया कि पंचायत की तरफ से उन्हें गोलमोल जवाब देकर घुमाया जा रहा है. बैंक के चक्कर काटकर भी वे थक गए है. जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने शिकायत की है कि पंचायत में कहा जाता है कि उनका पैसा बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया है और बैंक जाने पर जवाब मिलता है कि आपके खाते में एक भी पैसा नहीं आया है.