छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री का शर्मनाक बयान: धमतरी में पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी, फूंका पुतला

धमतरी में मंत्री शिव कुमार डहरिया के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने पुतला फूंका है. साथ ही प्रदेश सरकार और मंत्री शिव कुमार डहरिया के खिलाफ नारेबाजी की है. इस दौरान पुलता जलाने को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच जमकर झूमाझटकी हुई.

Minister Shiv Kumar Dahria effigy burnt in Dhamtari
धमतरी में मंत्री शिव कुमार डहरिया पुतला जलाया

By

Published : Oct 5, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 11:55 PM IST

धमतरी: भाजपा युवा मोर्चा ने सोमवार को धमतरी में मंत्री शिव कुमार डहरिया का पुतला दहन किया. भाजपा ने मंत्री डहरिया के बयान को गैरजिम्मेदाराना बयान बताया. साथ ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए बलात्कार सहित प्रदेश में बढ़ रहे रेप मामलों में प्रदेश सरकार को खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला जलाने के लिए पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ताओं बीच जमकर झूमाझटकी हुई. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात थी. बावजूद इसके कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव कुमार डहरिया का पुतला जलाने में सफल रहे.

पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी

पढ़ें-मंत्री का शर्मनाक बयान: बेमेतरा में भी बिफरे भाजपा के कार्यकर्ता, मांगा मंत्री का इस्तीफा

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है. बड़ी लापरवाहियां हो रही है और ऐसे समय में ऐसा बयान सरकार के मंत्री का आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार का कोई मंत्री बलरामपुर जाकर पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं गया. उन्होंने आरोप लगया कि जहां चुनाव होने हैं. कांग्रेस वहीं राजनीति करती है, जहां इनकी सरकार है वहां इनको जनता से कोई हमदर्दी नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी को कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटी से मिलने का भी न्यौता है, वे आएं और उस बेटी की पीड़ा को महसूस करें, केवल राजनीति न करें.

यह भी पढ़ें-मंत्री का शर्मनाक बयान: बस्तर में भी सड़क पर उतरी बीजेपी, पुलिस की मौजूदगी में फूंका पुतला

प्रदेश में हत्या-रेप के मामले बढ़ रहे

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्या-रेप के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. सरकार इनको रोकने में पूरी तरीके से नाकाम है. वहीं कुछ दिन पहले हाथरस की घटना और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए घटना की तुलना की है और प्रदेश की घटना को छोटी बताया था. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस सरकार के मंत्री शिव कुमार डहरिया का बयान गैर जिम्मेदाराना है. उन्होंने सभी नारियों का अपमान किया है. बलात्कार जैसे दुष्कर्म अमानवीय है, चाहे जहां भी हो युवा मोर्चा हर स्थिति में नारी के सम्मान में खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी बंद करके जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए.

Last Updated : Oct 5, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details