धमतरी: इन दिनों बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अगर रिक्शा की बैटरी अचानक खत्म हो जाए तो ये रिक्शा चालकों के लिए बोझ बन जाती है. धमतरी जिले के एक ई-रिक्शा चालक ने इस समस्या को अपने अनोखे जुगाड़ से खत्म कर दिया है. अब उनका रिक्शा कही नहीं रुकता, क्योंकि उन्होंने अपनी रिक्शे के ऊपर एक सोलर प्लेट इंस्टॉल करा दिया है, जिससे लगातार बैटरी चार्ज होती रहती है.
धमतरी के 67 साल के कैलाश तिवारी ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार पालते हैं. रिक्शा चालक के रिक्शा की बैटरी जब धोखा देने लगी तो कैलाश तिवारी के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई. उन्हें बुढ़ापे में इसे खींचना एक सजा जैसा हो गया. परिवार का खर्च निकालने के रास्ते बंद होने लगे तब मजबूरी में फंसे कैलाश तिवारी के दिमाग में नया विचार कौंधा. इसके लिए क्रेडा विभाग से संपर्क किया और अपना जुगाड़ बना लिया. नतीजन रिक्शे की छत पर सोलर प्लेट लगाने से बैटरी लगातार चार्ज होती रहती है और रिक्शा कहीं नहीं रुकती.
दूसरे रिक्शा चालकों को लुभा रहा है कैलाश का आइडिया