धमतरी : पिछले दो दिनों की बारिश ने दलहल-तिलहन की फसलें बर्बाद कर दी है. यदि मौसम का रुख ऐसे ही रहा, तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वहीं खेतों में तैयार दलहन-तिलहन की फसल में अब नमी के कारण कीट-प्रकोप का खतरा मंडरा रहा है.
बारिश से दलहन-तिलहन की बर्बाद हुई फसल पर मिल सकता है मुआवजा - Rabi Season
लगातार हो रही बारिश ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी है. अगर मौसम में बदलाव नहीं हुआ तो किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
अधिकांश किसानों की चना की फसल फलने-फूलने लगी हैं. दलहन तिलहन की फसल पकने को तैयार है. ऐसे में किसान चने की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें भारी नुकसान की आशंका है.
खराब फसलों पर मिलेगा मुआवजा
बता दें कि बारिश से गेहूं के साथ ही दलहन-तिलहन की फसल को नुकसान हो रहा है. रबी सीजन में 40241 हेक्टेयर रकबे में धान की फसल की गई है. इसके अलावा 1431 हेक्टेयर में गेहूं, 16417 हेक्टेयर में चना, 23815 हेक्टेयर में तिवरा फसल लगाई गई है. किसानों ने फसल को व्याधियों से बचाने के लिए दवा का छिड़काव किया था, जो बारिश में बह गया. किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में किसान अब शासन-प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इधर कलेक्टर ने किसानों की बात को ध्यान में रखते हुए दलहन-तिलहन की फसल खराब होने पर मुआवजा प्रकरण बनाने की बात कह रहे हैं.