छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यहां सप्ताह भर पहले ही मना ली गई दिवाली, जानिए कैसी है ये अनूठी परंपरा - दीपावली 2020

धमतरी जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित सेमरा गांव में दीपावली के एक सप्ताह पहले धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. एक सप्ताह पहले दिवाली मनाने की परंपरा यहां सदियों के चली आ रही है.

Diwali celebration
दिवाली का उत्सव

By

Published : Nov 9, 2020, 12:51 PM IST

धमतरी: वैसे तो पूरे देश में 14 और 15 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन धमतरी के सेमरा गांव में एक सप्ताह पहले यानि रविवार को ही धूमधाम से दीपावली का त्योहार मना लिया गया है. एक सप्ताह पहले त्योहार मनाने की यह परंपरा सदियों पुरानी है, जिसे यहां के ग्रामीण आज भी निभाते आ रहे हैं.

जानिए कैसी है ये अनूठी परंपरा
अपने अनोखे दस्तूर की वजह से प्रसिद्ध है यह गांवजिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर स्थित सेमरा गांव में यह दस्तूर आज भी कायम है. इस गांव में सभी 4 प्रमुख त्योहार को एक सप्ताह पहले ही मनाने का रिवाज है. इस परंपरा के पीछे अतीत के कई किस्से छिपे हैं. ग्रामीण सदियों से अपने ग्राम देवता को खुश करने के लिए हर त्योहार को एक सप्ताह पहले ही मना लेते हैं, जो अब इस गांव की पहचान बन चुकी है.

पढ़ें: यह दिवाली ईको फ्रेंडली दीये वाली, सीएम हाउस में भी बिखेरेंगे रोशनी

हर शुभ कार्य के पहले होती है सिरदार देव की पूजा

ग्रामीण बताते हैं, सैकड़ों साल पहले गांव के बाहर एक बुजुर्ग आकर रहने लगे थे, जिनका नाम सिरदार था. उनकी चमत्कारिक शक्तियों और बातों से गांव के लोगों की परेशानियां दूर होती थी. इससे उनके प्रति लोगों की आस्था और विश्वास गहराने लगा. लोगों ने उन्हें पूर्वज मानकर उनकी पूजा शुरू कर दी, तब से गांव में हर शुभ काम से पहले उनकी पूजा की जाती है.

युवा पीढ़ी परंपरा को बढ़ा रहे हैं आगे

भले ही आज के जमाने के लोग इस पर यकीन न करें, लेकिन कहा जाता है कि ऐसा नहीं करने पर उन पर आफत आ सकती है. सदियों से चली आ रही इस परंपरा को युवा वर्ग भी अंधविश्वास की बजाय आस्था से जोड़कर देखते हैं और इन्हें संजोए रखने की बात भी कहते हैं.

पढ़ें: कांकेर: दीपावली पर भी उधार की बिजली से रोशन हुआ सरकारी दफ्तर

नियम तोड़ने पर गांव में आई थी विपत्ति

वैसे इस मान्यता की शुरुआत कब हुई इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि किसी समय गांव के प्रमुखों ने परंपरा से हटकर नियत तिथि के अनुसार त्योहार मनाया तो कई विपत्तियां आई थी. गांव में आग लगने की घटनाएं और संकट आने लगे थे. इसलिए अब उन्हें नाराज न करने की बात कहते हुए चार त्योहार सप्ताह भर पहले मना लेते हैं. वैसे तिथि से पहले त्योहार मनाए जाने की वजह से ही यह गांव अब काफी मशहूर हो गया है, जिसे देखने दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details