धमतरी:भारत में शिक्षक को गुरु का दर्ज दिया गया है. कहावत है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, भगवान और गुरु दोनों एक साथ सामने आए तो पहले किसके पैर छुए जाएं. तो गुरु का जो दर्जा है वह शिक्षक का भी दर्जा है. लेकिन धमतरी के नगरी ब्लॉक के आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों के फूहड़ डांस का वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर शिक्षक विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नही् करता है.
टीचर्स डे पर धमतरी में शिक्षकों पर फूहड़ डांस का आरोप यह भी पढ़ें:बिलासपुर में ब्रेकअप के बाद भी प्रेमी ने जताया हक, दूसरे युवक से बात करने पर प्रेमिका को पीटा
फूहड़ गीतों पर शिक्षकों का डांस:इस वीडियो को देखने के बाद यह लग रहा है किस्कूल के सभी शिक्षक, चाहे महिला हो या पुरुष, बुर्जुग हो या जवान हो, सभी मंच पर आकर फूहड़ फिल्मी गानों पर अजीब ठुमके लगाते दिख रहे हैं. लगता ही नहीं कि कोई शिक्षक भी होंगे और गुरु का दर्जा इन्हें दिया भी जा सकता है. मजे की बात यह है कि इस पूरे डांस पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट
जिला प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने : फिलहाल, इस मामले में शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इस घटना की आलोचना और निंदा कर रहा है. क्योंकि सरकार ने आत्मानंद इंग्लिश स्कूल को इसी सोच के साथ शुरू किया था कि अब बड़े शहरों से दूर रहने वाले बच्चे भी अच्छे स्कूल में अच्छी सुविधाओं के साथ इंग्लिश भाषा में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. बाकी दुनिया के साथ कदम ताल मिला सकेंगे. लेकिन यहां शिक्षक दिवस के दिन जमकर शिक्षकों ने डांस किया. शिक्षकों पर फूहड़ गाने पर डांस का आरोप लगा है.