छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अर्जुनी के बाद बरारी गांव में डायरिया का प्रकोप, हर घर में मरीज - स्वास्थ्य विभाग

धमतरी में लगातार डायरिया फैलने की शिकायत आ रही है. अर्जुनी गांव के लोगों के बाद अब बरारी गांव में भी डायरिया का प्रकोप फैल रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज कर रही है.

Diarrhea outbreak in Barari village after Arjuni
अर्जुनी के बाद बरारी गांव में डायरिया का प्रकोप

By

Published : Jan 23, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 1:01 PM IST

धमतरी: जिले में लगातार डायरिया फैलने की खबरें सामने आ रही है. पहले अर्जुनी गांव में लोग बीमार हुए थे. अब यही बीमारी बरारी गांव में फैल गई है. गांव के 50 से 60 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है. इसकी खबर मिलते ही धमतरी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों का उपचार शुरू कर दिया है. इसके साथ ही एक टीम गांव में तैनात कर दी गई है, जो अगले तीन दिन तक वहां बनी रहेगी. डॉक्टरों के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत अभी खतरे से बाहर है.

अर्जुनी के बाद बरारी गांव में डायरिया का प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है. बताया जा रहा है, गांव के हर घर में 2 से 3 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जहां मितानिन और नर्स घरों में जाकर दवाओं के साथ ही क्लोरीन टैबलेट और ORS दे रही हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के कुएं का पानी पीने से मना कर दिया है. लोगों को बोर से पीने का पानी दिया जा रहा है. कुएं में क्लोरीन डाली गई है.

पढ़े: शादी तय होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम

डॉक्टरों ने बताया कि, ये रोटा वायरस के कारण फैला है, जो अर्जुनी से बरारी पहुंच गया है. गांव के जल स्त्रोतों का भी ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इस बीमारी से पीड़ित मराजों को डॉक्टरों ने भरपूर पानी पीने की सलाह दी है, ताकि शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने पाए. साथ ही ORS घोल का उपयोग करने की सलाह दी है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details