धमतरी:धमतरी पुलिस ने साढ़े 4 महीने पहले हुए एक अपहरण के मामले का खुलासा किया है. 21 जून को बिरेझर में एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में अपहृत बालक के एक परिचित सहित चार आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं. (dhamtari kidnapping news)
यह भी पढ़ें:अंबिकापुर की जनता का अनोखा कारनामा, खुद कर रहे सड़क की मरम्मत
जानें कैसे बनाया गया अपहरण का योजना:17 वर्षीय नाबालिग को अपने पसंद की गाड़ी खरीदने का शौक इस कदर चढ़ा कि उसने गाड़ी का खर्च निकालने के लिए अपहरण की योजना बना ली. और उसे अंजाम भी दे दिया. हालांकि योजना बीच में ही नाकाम हो गई और आरोपी अब सलाखों के पीछे चले गए. यह दिलचस्प मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में आने वाले बिरेझर चौकी का है, जहां रहने वाला गौरव साहू एक संभ्रांत परिवार का लड़का है. इस मामले का मास्टरमाइंड जो कि एक नाबालिग है वह इस गांव में आता जाता रहा था. और उसे गौरव साहू के बारे में ठीक ठाक जानकारी थी. इस नाबालिग मास्टरमाइंड को अपने पसंद की गाड़ी खरीदनी थी और इसके लिए उसने गौरव साहू के अपहरण की योजना बनाई.
इस पूरे वारदात में मास्टरमाइंड नाबालिग खुद सामने नहीं आया बल्कि रायपुर के कोटा में रहने वाले दो युवक तोषण साहू और सुरेंद्र साहू को अपहरण में शामिल कर लिया. 21 जून 2022 को कार के मदद से तीन लोग गौरव साहू के अपहरण के लिए निकलते हैं. और उसे उठाकर बेमेतरा के बेरला ले गए और घरवालों को फोन कर धमकी देते हुए गौरव साहू को छोड़ने के बदले में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे.