धमतरी:कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए लॉकडाउन ने मजदूरों से उनकी रोजी-रोटी छीन ली. देश के कोने-कोने में जाकर अपना जीवनयापन करने के लिए मजदूरी करने वाले मजदूर आज दो वक्त के निवाले के लिए भी तरस रहे हैं. लाखों मजदूर अपने गृहग्राम जाने के लिए निकल पड़े हैं. इस बीच धमतरी जिले से राहत देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें जिला पुलिस ने न सिर्फ मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है, बल्कि उन्हें राजधानी रायपुर तक पहुंचाया भी. जिससे उन्हें अपने घर जाने में आसानी हो.
दरसअल विशाखापट्टनम से लगभग 35 मजदूर पैदल ही अपने घर उत्तरप्रदेश के लिए निकल पड़े थे. चलते-चलते ये सभी मजदूर धमतरी जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट तक पहुंच गए. ड्यूटी में तैनात जवानों ने कंट्रोलरूम को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जिला प्रशासन की मदद से 35 मजदूरों को पास के गांव श्यामतराई के मिडिल स्कूल में नहाने, ठहरने और खाने की व्यवस्था कराई.