Dhamtari News: सिहावा में निगम की बड़ी कार्रवाई से दुकानदारों, व्यापारियों में हड़कंप - Large consignment of single use plastic seized
Dhamtari News धमतरी के सिहावा में निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी खेप जब्त की है. जब्त माल की कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है. Banned polythene seized in Sihawa
धमतरी: जिले में इन दिनों नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को सिहावा में निगम की टीम ने तीन लाख रुपये का पॉलीथिन जब्त किया. पिछले दो दिन में टीम की ये बड़ी कार्रवाई है.
कहां मिला 3 लाख का प्लास्टिक:निगम को सिहावा चौक स्थित सतनाम अगरबत्ती भंडार में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक जमा करके रखने की सूचना मिली थी. निगम की टीम ने यहां दबिश दी. यहां गोडाउन में बड़ी संख्या में प्लास्टिक की पन्नी, डिस्पोजल ग्लास, प्लेट और कप मिले. 5 कार्टून में भरा प्लास्टिक का सामान मिला, जिसे जब्त किया गया. जब्त माल की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. इससे पहले भी गुलाब ट्रेडर्स, वैभव प्रोविजन स्टोर्स, किशोर किराना में भी दबिश दी गई थी.
प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. सतनाम अगरबत्ती भंडार में पॉलीथिन जब्ती की गई है. इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है.- विजय खलको, उप अभियंता, नगर निगम
1 जुलाई 2022 को केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर देशभर में बैन लगा दिया था. इसके पीछे पर्यावरण सुरक्षा और लोगों के स्वास्थ्य का हवाला दिया गया था. इस घोषणा के कुछ दिनों तक तो मार्केट में कहीं भी प्लास्टिक नजर नहीं आया लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति जस की तस हो गई. पैसे कमाने के चक्कर में लोग पर्यावरण और लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने लगे. इसी को रोकने बीच बीच में प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. धमतरी प्रशासन भी छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त कर रहा है. दोषियों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.