छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News : धमतरी के खेत में हुआ 32 फीट गहरा गड्ढा, खेत के साथ फसल पर मंडरा रहा खतरा !

Dhamtari News बारिश में आपने पहाड़ों में चट्टान खिसकने और सड़क धंसने की खबरें तो खूब देखी होगी.लेकिन धमतरी में बिना बारिश के एक खेत की जमीन धंस गई. खेत में 32 फीट का गड्ढा हो गया है.जिससे अब किसान को फसल के नुकसान होने का डर सता रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने अभी तक घटना स्थल का मुआयना नहीं किया है.

Dhamtari News
धमतरी के खेत में हुआ 32 फीट गहरा गड्ढा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 26, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 4:10 PM IST

धमतरी के खेत में हुआ 32 फीट गहरा गड्ढा

धमतरी :जिले के सेहरा डबरी गांव में हैरत में डालने वाली घटना हुई. जहां एक ग्रामीण के खेत में 32 फीट का गहरा गड्ढा हो गया. इस गड्ढे की चौड़ाई 17 मीटर के करीब है.हैरानी की बात ये है कि गड्ढे की गहराई बढ़ती जा रही है. इसके अलावा आसपास के खेतों का पानी इस गड्ढे में समाने लगा है.जिससे अब धान की फसल पर खतरा मंडराने लगा है. खेत के मालिक ने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन और कृषि विभाग को दी है. लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया.

धान की फसल को है खतरा : जिस खेत में घटना हुई है वहां धान की फसल लगी हुई है. सत्रह मीटर की चौड़ाई में लगी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है.वहीं अब गड्ढा बढ़ने से खेत में बची बाकी फसल पर खतरा मंडराने लगा है. जिस जगह पर गड्ढा हुआ है वहां ना तो कोई भारी चीज गिरी है,और ना ही किसी तरह के कंस्ट्रक्शन का काम हुआ है.लिहाजा इतना बड़ा गड्ढा होना किसी रहस्य से कम नहीं है.जगह को देखने पर पहले ये लगा कि इस जगह पर कभी गहरा कुंआ रहा होगा.लेकिन बुजुर्गों की माने तो ना तो गड्ढे वाली जगह में कुंआ था और ना ही बोरवेल

कब और कैसे हुआ खेत में गड्ढा ? :खेत के मालिक किसान नागेश बताते हैं कि 20 तारीख को तेज बारिश की वजह से खेत में पानी भरा हुआ था. शाम को देखा तो जगह पर पानी का बुलबुला उठ रहा था. अगले दिन आकर देखा तो जमीन धंस गई थी, उसके बाद धीरे-धीरे गड्ढा बड़ा हो रहा है. खेत मालिक की माने तो उसने गड्ढा देखने के बाद पटवारी को मौके पर बुलाकर गड्ढे की जांच करवाई,जिसमें गहराई 32 फीट के आसपास होने का पता चला.

'' इस गड्ढे में उसके साथ-साथ आस-पास के खेतों का पानी समाता जा रहा है. ऐसे में धान की खड़ी फसल पर भी खतरा है. अपनी तरफ से प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन अभी तक इस घटना पर जिला प्रशासन के किसी भी विभाग ने संज्ञान नहीं लिया है.'' नागेश, खेत का मालिक

अंबिकापुर में निगम की पहल, सिंगल यूज प्लास्टिक से परहेज पर मिलेगा डिस्काउंट
सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, भिलाई निगम ने वसूला जुर्माना
Assam Ban Single Use Plastic: प्लास्टिक को लेकर असम सरकार का बड़ा फैसला, 2 अक्टूबर से होगा लागू

जिला प्रशासन पर सुध नहीं लेने का आरोप :खेत का मालिक अपने खेत और फसल को लेकर चिंता में है.क्योंकि यदि गड्ढा बड़ा हुआ तो उसे अपनी फसल के साथ-साथ खेत से भी हाथ धोना पड़ सकता है. इस अजीबोगरीब घटना के बाद अभी तक जिला प्रशासन के किसी भी विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. देखने से ऐसा लग रहा है कि यह जमीन के अंदर हुए किसी बड़े परिवर्तन का असर है. फिर भी इसकी हकीकत और असलियत जानने के लिए विशेषज्ञों का घटना स्थल पर आकर मुआयना करना जरुरी है.क्या इस जमीन के अंदर कुछ छिपा है, या फिर किसी और कारण से गड्ढा हुआ है.इन सारे सवालों के जवाब तलाशने बाकी है.इसके लिए जिला प्रशासन को घटना का संज्ञान लेकर विशेषज्ञों की टीम बुलानी होगी.

Last Updated : Aug 27, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details