धमतरी :नगर निगम में इन दिनों अखाड़ा बना हुआ है. मामला नवनिर्मित व्यवसायी कॉम्प्लेक्स का है.जिसके दुकानों के आवंटन को लेकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. नगर निगम ने शहर के जालमपुर वार्ड, रामपुर वार्ड, और सदर उत्तर वार्ड में बने तीन कॉन्प्लेक्स की दुकानों के आवंटन के लिए निविदा निकाली थी. जिसमें धमतरी के करीब 200 व्यापारियों ने टेंडर भरा था. इस टेंडर को खोलने के लिए 25 जुलाई मंगलवार का दिन घोषित किया गया था. लेकिन इस तिथि को बिना किसी सूचना के आगे बढ़ा दिया गया.जिसके बाद टेंडर भरने वाले व्यापारियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाना शुरु किया.
निगम दफ्तर के सामने बैठकर हंगामा :नाराज व्यापारियों ने निगम दफ्तर के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस मामले में नगर निगम की तरफ से जिम्मेदार अधिकारियों ने ठीक से जानकारी नहीं होने की बात कहकर मामला टाल दिया है. माना जा रहा है कि शहर के व्यापारी अब इस मुद्दे को लेकर न्यायालय का रुख करेंगे. जहां से वह पूरी टेंडर प्रक्रिया पर स्टे लगाने की मांग कर सकते हैं.
नगर निगम जालमपुर वार्ड, रामपुर वार्ड पानी टंकी के पास और सदर उत्तर में 13 दुकानों का निर्माण करेगी. जिसके लिए आवंटन की प्रक्रिया में धांधली बरतने का मामला सामने आया है. मंगलवार को निविदा खोलने की तिथि थी. लेकिन निविदा जमा करने की तिथि अचानक दो दिन और बढ़ा दी गई. जिसे लेकर आक्रोश है.