छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News : धमतरी नगर निगम कॉम्प्लेक्स टेंडर का मामला गरमाया, व्यवसाईयों ने दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन - extension of municipal complex tender

Municipal Complex Tender धमतरी नगर निगम में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आवंटन का मामला अब गरमाते जा रहा है. 25 जुलाई को इसके लिए टेंडर खोला जाना था.लेकिन बिना किसी सूचना के फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई.जिसके बाद व्यापारियों में आक्रोश है.

Municipal Complex Tender
नगर निगम कॉम्प्लेक्स टेंडर का मामला गरमाया

By

Published : Jul 26, 2023, 2:28 PM IST

धमतरी :नगर निगम में इन दिनों अखाड़ा बना हुआ है. मामला नवनिर्मित व्यवसायी कॉम्प्लेक्स का है.जिसके दुकानों के आवंटन को लेकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. नगर निगम ने शहर के जालमपुर वार्ड, रामपुर वार्ड, और सदर उत्तर वार्ड में बने तीन कॉन्प्लेक्स की दुकानों के आवंटन के लिए निविदा निकाली थी. जिसमें धमतरी के करीब 200 व्यापारियों ने टेंडर भरा था. इस टेंडर को खोलने के लिए 25 जुलाई मंगलवार का दिन घोषित किया गया था. लेकिन इस तिथि को बिना किसी सूचना के आगे बढ़ा दिया गया.जिसके बाद टेंडर भरने वाले व्यापारियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाना शुरु किया.

निगम दफ्तर के सामने बैठकर हंगामा :नाराज व्यापारियों ने निगम दफ्तर के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस मामले में नगर निगम की तरफ से जिम्मेदार अधिकारियों ने ठीक से जानकारी नहीं होने की बात कहकर मामला टाल दिया है. माना जा रहा है कि शहर के व्यापारी अब इस मुद्दे को लेकर न्यायालय का रुख करेंगे. जहां से वह पूरी टेंडर प्रक्रिया पर स्टे लगाने की मांग कर सकते हैं.


नगर निगम जालमपुर वार्ड, रामपुर वार्ड पानी टंकी के पास और सदर उत्तर में 13 दुकानों का निर्माण करेगी. जिसके लिए आवंटन की प्रक्रिया में धांधली बरतने का मामला सामने आया है. मंगलवार को निविदा खोलने की तिथि थी. लेकिन निविदा जमा करने की तिथि अचानक दो दिन और बढ़ा दी गई. जिसे लेकर आक्रोश है.

क्यों व्यवसाईयों ने किया प्रदर्शन :लोगों के मुताबिक निविदा में नागरिकों को आवेदन निविदा प्रपत्र 750 रुपए में खरीद कर दर प्रस्ताव 24 जुलाई शाम 5:30 बजे प्रस्तुत किया करना था. साथ ही 25 जुलाई को निविदा 11 बजे खोलने का तारीख रखा गया था. जिसके लिए निविदा में हिस्सा लेने वाले नागरिक व्यवसायी मंगलवार को निगम पहुंचे.लेकिन निविदा जमा करने की तिथि दो दिन आगे बढ़ा दी गई थी.

''निगम ने बिना किसी सूचना के टेंडर की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया.जिससे अब इस पूरे टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं.बिना किसी सूचना के टेंडर को आगे बढ़ाना न्याय संगत नहीं है.''- नरेंद्र रोहरा,नेता प्रतिपक्ष

Contract Employees Strike: अनियमित और संविदाकर्मी अर्धनग्‍न होकर करेंगे विधानसभा का घेराव
Contract Workers Jail Bharo Movement: हरेली पर संविदाकर्मियों का हल्ला बोल, करेंगे "जेल भरो आंदोलन"
Esma In Chhattisgarh: एस्मा के विरोध में कर्मचारी संगठन एकजुट, जल सत्याग्रह करके संविदाकर्मियों ने जताया विरोध

बीजेपी पार्षदों ने भ्रष्टाचार होने की संभावना जताते हुए आयुक्त विनय कुमार से नियत तिथि में ही निवेदन खोलने की बात कही और कारण पूछा. वहीं इस मामले में निगम के इंजीनियर ने संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित करने की बात कही है. इस अवसर पर पार्षद श्यामा साहू, बिसन निषाद, सरिता असाई, प्राची सोनी, हेमंत बंजारे, प्रकाश सिन्हा, , सुशीला तिवारी समेत कई व्यवसायी मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details