धमतरी:राज्य सरकार ने सिटी बसों को चलाने का आदेश जारी कर दिया है. धमतरी में भी सिटी बसों के चलने का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि जिले में सिटी बसों की संख्या कम है. जिन रास्तों पर ये बस चलेंगी, वहां के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
साल 2015 में राज्य सरकार की तरफ से धमतरी को दस सिटी बस मिली थी, जिसे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जा रहा था. लेकिन कुछ महीनों बाद निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच तालमेल नहीं होने, ऑटो-बस चालकों के साथ लगातार विवाद और निगम की तरफ सही इंतेजाम नहीं करने की वजह से सिटी बसों की संख्या कम होती गई. वर्तमान में अभी धमतरी में सिर्फ 4 बसें हैं, जो अभी लॉकडाउन की वजह से बंद थीं.