छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: फिर से सड़कों पर दौड़ेगी सिटी बस, लोगों को मिलेगी राहत - सिटी बस संचालन धमतरी

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक अब धमतरी में भी सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. वर्तमान में अभी धमतरी में सिर्फ 4 बसें हैं, जो अभी लॉकडाउन की वजह से बंद थीं.

dhamtari city bus
धमतरी में सिटी बस का संचालन

By

Published : Jun 3, 2020, 4:48 PM IST

धमतरी:राज्य सरकार ने सिटी बसों को चलाने का आदेश जारी कर दिया है. धमतरी में भी सिटी बसों के चलने का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि जिले में सिटी बसों की संख्या कम है. जिन रास्तों पर ये बस चलेंगी, वहां के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

धमतरी में शुरू होंगी सिटी बस की सुविधा

साल 2015 में राज्य सरकार की तरफ से धमतरी को दस सिटी बस मिली थी, जिसे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जा रहा था. लेकिन कुछ महीनों बाद निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच तालमेल नहीं होने, ऑटो-बस चालकों के साथ लगातार विवाद और निगम की तरफ सही इंतेजाम नहीं करने की वजह से सिटी बसों की संख्या कम होती गई. वर्तमान में अभी धमतरी में सिर्फ 4 बसें हैं, जो अभी लॉकडाउन की वजह से बंद थीं.

राज्य सरकार ने जिले को चार और सिटी बस देने का फैसला किया है, जिसे जिले के कुरूद मेघा और धमतरी मार्ग पर चलाया जाएगा. फिलहाल जल्द ही सिटी बस सेवा शुरू किए जाने तैयारी की जा रही है. सिटी बस के संचालन से जिले के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- धमतरी में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मिले 3 नए मरीज

बता दें कि बीते दिनों धमतरी से कोरोना के कुल 6 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक मरीज को ठीक कर लिया गया है. वहीं बाकी के 5 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details