धमतरी:धमतरी में रविवार को छठ व्रतियों ने छठ घाट पर संध्या अर्घ्य दिया. अब सोमवार को उषा अर्घ्य के के बाद व्रती पारण करेंगी. दरअसल, 4 दिनों के इस महापर्व में 36 घंटे तक व्रती निर्जला रहती हैं. पहले दिन नहाय खाय से ही इस व्रत की शुरूआत हो जाती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना होता है. खरना के बाद वाले दिन को संध्या अर्घ्य कहते हैं. रविवार को संध्या अर्घ्य का दिन है. सभी व्रतियों ने सुबह से ही मिट्टी के चूल्हे पर ठेकुआ, पुआ पुड़ी सहित कई पकवान बनाए. इन पकवानों के साथ मौसमी फलों को सूप में सजा कर व्रतियों ने संघ्या अर्घ्य दिया.
श्रद्धालुओं की दिखी भारी भीड़: धमतरी में रविवार को छठ घाट पर व्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली. व्रती सूप और दौरा सजाकर घाट पहुंची थी. इसके बाद घाट पर मंडप सजा कर छठ मैया की व्रतियों ने पूजा की. इसके बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने छठ मैया की आराधना की. धमतरी शहर के आमातलाब और रूद्री महानदी घाट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी.