Demand To Close Liquor Shop In Dhamtari: धमतरी में शराब दुकान बंद करने की मांग, महिलाओं ने चुनाव बहिष्कार की दी धमकी - शराब दुकान
Demand To Close Liquor Shop In Dhamtari: धमतरी में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर सोरिद वार्ड की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. वार्डवासियों ने शराब दुकान न हटाने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.
धमतरी: धमतरी में चुनाव से पहले शराब दुकानों को बंद करने को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में महिलाएं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिलाओं ने शराब दुकान बंद न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी. इस मामले में जिला प्रशासन ने लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला शहर के सोरिद वार्ड का है. यहां एनएच 30 पर एक शराब दुकान है. इस दुकान को हटाने की मांग सोरिड वार्ड की महिलाएं कर रही हैं. इसे लेकर वार्ड की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. वार्ड वासियों ने बताया कि जिस दिन से दुकान खुली है, वो लगातार इसका विरोध कर रहे है. वार्ड वासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान नहीं हटाया गया, तो वे चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.
सोरिद वार्डवासियों की ओर से देशी शराब दुकान को हटाने को लेकर आवेदन मिला है. इसे प्रतिवेदन के लिए आबकारी अधिकारी को भेजा गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. -ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर
मंदिर के पास है मदिरालय !:ये शराब दुकान नेशनल हाईवे के किनारे है. इसे हटाने की मांग काफी दिनों से वार्ड की महिलाएं कर रही है. ये दुकान काली मंदिर के पास है. यही कारण है कि यहां अक्सर महिलाओं का आना जाना होता है. इस दौरान शराबी महिलाओं को तंग करते हैं.महिलाओं का कहना है कि सुबह के 10 बजे से रात तक यहां भीड़ लगी रहती है. सड़क के दोनों तरफ कई खोमचे खुल गए हैं. जिसके कारण कॉलोनी में महौल खराब हो रहा है. खोमचे वालों की वजह से प्लास्टिक डिस्पोजल आस-पास फेंका जा रहा है. इससे गंदगी भी फैल रही है. नाली जाम हो रहा है. इसके कारण पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है. पहले यह दुकान सोरिद बस्ती से 1.5 किमी दूर पर खोला गया था, ग्रामीणों के विरोध पर वहां से हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खोल दिया गया है जो कि सुप्रीमकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.