धमतरी : सरकार ने निकायों में एल्डरमैन की नियुक्तियों के लिए सूचि तो जारी कर दी, लेकिन ये नहीं देखा कि जिन्हें एल्डमैन बनाया जा रहा है वे इस दुनिया में है भी या नहीं. मामला धमतरी का है जहां नगर निगम में 8 एल्डरमैन की सूची जारी की गई है.
एल्डरमैन की नियुक्तियों के लिए लिस्ट जारी दरअसल,लिस्ट में सातवां नाम युनूस गोड़ का है. लेकिन, उनका बीते जुलाई में ही देहांत हो चुका है. अब इस सूची को लेकर राजनीति तेज होने लगी है.
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने जारी की सूची
ये सूची नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के महानदी भवन के दफ्तर से जारी की गई है. जिसमें विभाग और सचिव एचआर दुबे के दस्तखत हैं.
पढ़ें :किसानों के लिए सोसायटी की दूरी बनी मुसीबत, प्रशासन से की ये मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस सूची में उनके भी नाम है जो फिलहाल पार्टी से निलंबित हैं इसके साथ ही लिस्ट में कुछ पत्रकारों के नाम भी हैं, जिससे कांग्रेस में भी असंतुष्टी और नाराजगी की खबरें हैं.