धमतरी: Dhamatri Crime News सोमवार को धमतरी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पुलिस को मकई तलाब में लाश होने की सूचना मिली.
मकई तालाब से शव को निकाला गया:पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाया. पुलिस को शव पर कई चोट के निशान मिले हैं. गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. इसके अलावा सिर पर चोट के निशान मिले हैं. लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. पहली नजर में पुलिस इसे हत्या मान रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:कवर्धा के खेत में मिली लापता युवती की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका
क्या है डीएसपी का बयान: इस मामले में डीएसपी शेर सिंह बंदे ने बताया कि "एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और लाश को निकाला गया. लाश के गले पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान हैं. इसके साथ ही सर पर गहरे चोट के भी निशान है. मृतक कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के लोगों को मृतक की पहचान के लिए बुलाया. लेकिन वार्ड के लोगों ने हुलिया के आधार पर व्यक्ति को वार्ड का नहीं होना बताया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने में लगी है."