धमतरी: आज के इस दौर में बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, ऐसा कोई भी काम नहीं जिसे आज बेटियां न कर पाती हो, कठिन से कठिन काम बेटियां बखूबी के साथ कर रही हैं. इसकी एक बानगी धमतरी के कोलियारी गांव में देखने को मिली.
हर काम में निपुण हैं गीतांजलि
गीतांजलि ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखती है.यह बेटी परिवार पर बोझ नहीं है.बल्कि परिवार का बोझ उठाने के लिए कड़ी मेहनत करती है.गीतांजलि अपने पिता के पंचर की दुकान चलाती है..पढ़ाई से लेकर गृहस्थी, किसानी, दुकानदारी और ट्रैक्टर चलाने तक का काम गीतांजलि बखूबी करती है.और हर काम में पिता हमेशा उनका मनोबल बढ़ाते हैं.
बेटी हो तो गीतांजलि जैसी, हर कोई करता है तारीफ