धमतरी: जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्माचारी को बिना सूचना दिए काम से निकालने का मामला सामने आया है. इस कारण कर्मचारी के जीविका पर बुरा असर पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि नौकरी जाने से उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. कर्मचारियों को बिना कारण अचानक कार्यमुक्त कर देना सही नहीं है, जिसके चलते इस विभाग में कार्य कर रहे 7 लोग न्याय की गुहार कलेक्टर से लगा रहे हैं.
बता दें कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी विभाग में पिछले 20 साल से काम कर रहे थे, लेकिन नए कार्यपालन अभियंता के आते ही लगभग 7 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई. कर्मचारियों का कहना है कि इसकी शिकायत पहले भी उन्होंने कलेक्ट्रेट से लेकर मुख्यमंत्री तक से की, लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई. कर्मचारी न्याय की आस में जिंदगी काट रहे हैं. वहीं किसी भी प्रकार की पहल नहीं किए जाने के कारण आशा और विश्वास के साथ एक बार फिर वो न्याय के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिलाधीश को समस्या से अवगत कराया.