धमतरी: जिले के रिहायशी इलाके में मौजूद मिशन ग्राउंड में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने की बात भी कह रही है.
धमतरी: मिशन ग्राउंड से मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका - युवक की लाश
रिहायशी इलाके में मौजूद मिशन ग्राउंड में एक युवक की लाश मिली है. हत्या की आशंका जताई जा रही है.
अपने घर का इकलौता चिराग था युवक
बता दें कि जिले में इस सप्ताह हत्या की यह तीसरी घटना सामने आई है. मृतक दुर्गेश यादव जो कि पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है, उसकी लाश रिहायशी इलाके में मौजूद मिशन ग्राउंड से मिली है और युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी हैं. चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश यादव अपने घर का इकलौता चिराग होने के साथ- साथ एकमात्र कमाने वाला भी था.
पुलिस मामले को जल्द सुलझाने का कर रही दावा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मिशन ग्राउंड में देर रात तक जुआरियों और शराबियों का जमघट लगा रहता है. यह हत्या आपसी विवाद की वजह से भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है.