छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में अजीबो-गरीब चोरी : ट्रांसफार्मरों के सर्किट बॉक्स से कटआउट ले भागे चोर - धमतरी में सीएसपीडीसीएल करेगी पुलिस से चोरी की शिकायत

धमतरी में ट्रांसफार्मरों के सर्किट बॉक्स से कटआउट चोरी (Cutout theft from circuit box in Dhamtari) करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

Cutout theft from circuit box of transformers
ट्रांसफार्मरों के सर्किट बॉक्स से कटआउट ले भागे चोर

By

Published : Mar 5, 2022, 3:55 PM IST

धमतरी: जिले में बीते कुछ समय से चोरी के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. शहर और गांवों के ट्रांसफार्मरों के सर्किट बॉक्स से कटआउट चोर ले भाग रहे हैं. इस तरह की अजीबो गरीब चोरी का मामला देख बिजली विभाग भी हैरान (Cutout theft from circuit box in Dhamtari) परेशान है. आखिर इतना खतरा उठा कर चीनी के कटआउट क्यों उड़ा रहे हैं चोर? इस तरह की चोरी की वारदात बढ़ने से परेशान सीएसपीडीसीएल अब पुलिस में शिकायत की तैयारी में है.

धमतरी में हुई अजीबो गरीब चोरी

खतरनाक है तार चोरी करना

आम तौर पर चोर पैसे या फिर कीमती वस्तुओं की चोरी करते हैं. चोर दुकान और घरों को खासकर निशाना बनाते हैं. लेकिन धमतरी में ये चोर ट्रांसफार्मरों के नीचे लगे सर्किट बॉक्स से चीनी मिट्टी से बनी कटआउट उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं कटआउट निकालने के बाद उसकी जगह तार जोड़ कर लाइन वापस चालू भी कर देते हैं. ये खतरनाक काम वही कर सकता है, जो बिजली और उपकरणों की जानकारी रखता हो. वैसे बाजार में इन कटआउट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 4 सौ या 5 सौ तक ही होती है. ये उपकरण किसी और काम में लाये भी नहीं जा सकते. ऊपर से सर्किट बॉक्स में चौबीसों घंटे हाई वोल्टेज करंट रहता है. हल्की सी लापरवाही से एक सेकंड में ही चोर की मौत हो सकती है. बावजूद इसके चोर ऐसी खतरनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

लगातार हो रही चोरियां

बता दें कि ये कटआउट सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं, ताकि कभी भी वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो तो ये अपने आप बिजली की सप्लाई बंद कर देते हैं. इससे लोगों के घरों में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ इंसानी जान भी सुरक्षित रहती है. अगर इनकी जगह किसी सामान्य तार को लगा दिया जाए तो ये सुरक्षा में गंभीर खतरा पैदा करता है. ये चोरियां बीते 15 दिनों में अचानक बढ़ी हैं. लेकिन बिजली वाले अफसर अभी तक न तो खुद इन्हें रोकने का इंतजाम कर रहे हैं और न ही पुलिस में इसकी शिकायत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Sports training centers in Surguja: सरगुजा संभाग में बनेगा खेल प्रशिक्षण सेंटर

अधिकारी करेंगे शिकायत

इस विषय में धमतरी के शहरी इलाकों में बिजली व्यवस्था सम्हालने वाले अधिकारी ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि इतने हाई वोल्टेज करंट वाले जगह के आस-पास भी चोर भटक नहीं सकते. लेकिन सप्ताह भर से उन्हें चोरियों की लगातार सूचना मिल रही है तो अब पुलिस में भी शिकायत करने का फैसला लिया गया है.

पहले नहीं हुई शिकायत

अगर ये शिकायत पहले कर दी जाती तो शायद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस शहर में हो रही चोरियों का सुराग आसानी से ढूंढ सकती थी. इसमें कोई शक नहीं कि विद्युत विभाग ने लापरवाही दिखाई है. अब देखना होगा कि इस तरह की चोरियों पर आखिरकार कैसे लगाम लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details