धमतरीः जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष का बकाया बिल वसूल करने में पसीना बहाना पड़ रहा है. शासकीय और आम उपभोक्ता को मिलाकर करीब 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की वसूली करना बाकी है. बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल जमा कराने के लिए सख्ती के साथ आदेश जारी किया गया है.
बता दें, कि जिले में करीब 2 लाख 5 हजार उपभोक्ता हैं, जिन्हें बिजली की सप्लाई की जाती है. उपभोक्ता की ओर से बकाया बिल का भुगतान नहीं किए जाने से विभाग के कर्मचारियों पर दबाव बढ़ गया है. इस कारण से अधिकारियों ने सर्वे के बाद शासकीय विभागों को नोटिस जारी कर जल्द बकाया बिल जाम कराने के लिए कहा है.