धमतरी :शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. नगरी इलाके के बीईओ और खंड समन्यवक पर स्कूल की मरम्मत के नाम पर राशि में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन मामले से अनजान है.
दरअसल, सरकार ने गांवों में जो स्कूल खोल रखे हैं, उनकी सालाना मरम्मत कराई जाती है. इस पर होने वाला खर्चा सरकार करती है और ये पैसे सीधे स्कूलों के लिये जारी होते हैं. धमतरी के नगरी ब्लॉक में जर्जर स्कूलों की संख्या ज्यादा है और यहां मरम्मत के नाम पर कई विद्यालयों के लिए पैसे जारी हुए हैं. वहीं स्कूल संबधी छोटा-मोटा काम शिक्षकों की ओर से कराया जाता रहा है, लेकिन इन्हीं टीचर्स ने खुलेआम आरोप लगाकर इस रकम में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है.